Chhath Puja: प्रवासी संघ के महासचिव अवधेश राय ने कहा कि हमें अपने अपने दायित्वों का निर्वहन पूरे मन से करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाना है। नोएडा प्राधिकरण से सभी आवश्यक औपचारिकताओं को संघ के पदाधिकारी विकास तिवारी ने लगभग पूरा कर लिया है।
Chhath Puja: छठ पूजा को लेकर हुई प्रवासी संघ की बैठक
इंफोपोस्ट न्यूज
Chhath Puja: छठ पूजा की तैयारियों के लिए प्रवासी संघ की बैठक में पूरे मन से छठ पूजा की तैयारियों में जुट जाने का आग्रह किया गया। बैठक आलोक वत्स की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी छठ पूजा धूमधाम से मनाने पर जोर दिया गया।
प्रवासी संघ के अध्यक्ष आलोक वत्स ने कहा कि अब हम सभी को पूरे मन से छठ पूजा की तैयारियों में लग जाना चाहिए। क्योंकि विगत वर्षों में हमने जो आयोजन किये हैं उससे अच्छा ही होना चाहिए। प्रवासी संघ के महासचिव अवधेश राय ने कहा कि हमें अपने अपने दायित्वों का निर्वहन पूरे मन से करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाना है।
विभिन्न प्रभागों के लिए टीम का गठन
नोएडा प्राधिकरण से किये जाने वाले सभी आवश्यक कार्यवाही को संघ के पदाधिकारी विकास तिवारी ने लगभग पूरा कर लिया है। इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रभागों के लिए टीम का गठन किया जा रहा है। जैसे घाट की सुरक्षा, आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए टीम एवं अतिथियों को निमंत्रित करने के लिये अलग टीम का गठन।
बता दें कि छठ महापर्व को विगत वर्षों की भांति भव्य और दिव्य बनाने के लिए प्रवासी महासंघ तन, मन और धन से लगा हुआ है। प्रवासी महासंघ के अध्यक्ष आलोक वत्स बताते हैं कि हमने जब से नोएडा शहर में छठ महोत्सव का आयोजन शुरू किया है तब से अब तक इसमें सदस्यों की संख्या से लेकर इसकी भव्यता में बढ़ोत्तरी ही हुई है।
पूर्वांचली गौरवान्वित और सुरक्षित
आज पूर्वांचल से अपनी माटी से दूर आया हुआ व्यक्ति गर्व एवं पूरी भक्ति और समर्पण के साथ छठ का त्यौहार मनाता है। और इस संघ से जुड़कर स्वयं को किसी विशाल परिवार का हिस्सा पाता है जो हर सम विषम परिस्थिति में एक दूसरे के साथ खड़ा रहता है तो खुद को गौरवान्वित एवं सुरक्षित महसूस करता है।
इसी के साथ आलोक वत्स बताते हैं कि हम केवल छठ महापर्व मनाने के लिए ही नहीं, हमेशा ही पूर्वांचली अस्मिता के लिए अपने सभी पूर्वांचली भाई के साथ खड़े रहे हैं और आगे भी खड़े रहेंगे। प्रवासी महासंघ आज एक व्यापक वृक्ष बन चुका है जो हर प्रवासी के साथ मजबूती से खड़ा है। इसी के साथ हम अपने अभिन्न अंग रहे स्व. सुरेश तिवारी जी की स्मृति में एक विशेष सम्मान समाज में उत्कृष्ठ सामाजिक कार्य करने वाले किसी सम्मानित व्यक्ति को दिया जाता है जो इस वर्ष भी दिया जाएगा।
संघ का प्रत्येक सदस्य पूरे मनोयोग से जुटा
Chhath Puja: प्रवासी महासंघ के महासचिव अवधेश राय ने बताया कि लगभग सभी वरिष्ठ सदस्य अपने अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक ढंग से कर रहे हैं। संघ के वरिष्ठ सदस्य विकास तिवारी ने बताया कि हम पूरी तैयारी के साथ छठ महापर्व को पूर्व की भांति धूमधाम से मनाएंगे।
प्रवासी महासंघ के अध्यक्ष आलोक वत्स ने बताया कि संघ का प्रत्येक सदस्य पूरे मनोयोग से छठ आयोजन को सफल बनाने के लिए लगा हुआ है। बैठक में अध्यक्ष आलोक वत्स, महासचिव अवधेश राय, जितेन्द्र प्रसाद सिंह, विकास तिवारी, छाया राय, अनु सिन्हा,कमलेश तिवारी, अभिनव पाण्डेय, राहुल द्विवेदी, अनुज त्रिपाठी, अखिलेश सिंह, राजेश तिवारी, आकाश तिवारी, मीनाक्षी साही, मधु सिंह समेत अनेक सदस्य उपस्थित रहे।


