
वार्षिकोत्सव पर स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन मोहा
ओम वर्मा, मोतिहारी। gyansagar :
शहर के अगरवा में स्थित शैक्षणिक व सांस्कृतिक संस्था ज्ञान सागर पब्लिक स्कूल ने अपने 28वें वार्षिकोत्सव एवं गणतंत्र दिवस के संयुक्त अवसर पर जिले की चार विभूतियों को समाज में उनके विशिष्ट योगदान के लिए समारोहपूर्वक सम्मानित किया।
संस्था परिसर में आयोजित भव्य समारोह के प्रारंभ में जिला प्रशासन और आम जन के बीच संवाद स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने के लिए सूचना सेवा के क्षेत्र में जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश, कानूनी जागरूकता फैलाने के लिए एलएडीसी ( ज़िला विधिक सेवा प्राधिकार, पूर्वी चम्पारण ) के चीफ उमेन्द्र कुमार वर्मा उर्फ पप्पू भईया, नाटक व रंगमंच के क्षेत्र में बिहार का नाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय फलक पर आलोकित करने वाले प्रसाद रत्नेश्वर को सांस्कृतिक सेवा के क्षेत्र में तथा शिक्षाविद रेणु कुमारी को शिक्षा-संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए ‘ ज्ञान सागर सम्मान ‘ से अलंकृत किया गया। सम्मान स्वरूप प्रतीक चिह्न एवं अंगवस्त्रम भेंट कर मुँह मीठा कराया गया।
स्कूल के शिक्षक भी हुए पुरस्कृत
gyansagar : इस अवसर उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के लिए विद्यालय के शिक्षकों— राकेश श्रीवास्तव, अभिनंदन मिश्रा, नीलू कुमारी,पूजा कुमारी तथा विवेक रंजन को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। मौके पर उपस्थित निजी विद्यालय संगठन के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार रौशन एवं जिला सचिव मृत्युंजय कुमार मिश्र सम्मानित हुए। स्कूली बच्चों के पारम्परिक सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मन मोह लिया।
डीपीआरओ ने किया सांस्कृतिक समारोह का शुभारंभ
gyansagar : डीपीआरओ ज्ञानेश्वर प्रकाश ने सांस्कृतिक समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर उदघाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र कुमार मिश्रा एवं मंच संचालन मृत्युंजय आजाद ने किया। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के निदेशक अनवर हुसैन ने किया।
शरुआत गणेश वंदना से
gyansagar : सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। विद्यालय के छात्रों रौनक राज,डिम्पल कुमारी,रौनक सिंह,ज्योति,रौनक कुमार,आरव ,तेजस्वी,सुरभि,देवेश,इमाद अहमद,प्रवीण सावनी,आरुषि,पल्लवी रागिनी, शान्वी, जोया परवीन,नाहिदा ,अदिति,देवांशी,तपस्या,प्राची प्रिया,आरुषि,आस्था, स्तुति,शामी,संस्कृति आदि छात्रों ने अपनी अपनी प्रस्तुतियां दी।