यदि आपने भी कर रखा है डाउनलोड तो तुरंत करें अनइंस्टॉल जो गवां चुके हैं वह तो वापस नहीं आएगा लेकिन उसको वापस लाने के चक्कर में आप न जाने कितना और गवां बैठेंगे।
कई बड़े बेशर्म और लालची सेलेब्रेटी कर रहे हैं प्रचार
infopost News
आजकल देखने में आ रहा है कि बहुत से फिल्म एक्टर, क्रिकेटर गेमिंग एप का प्रचार कर रहे हैं जबकि यह ऐप सिर्फ आपको ठगने के लिए हैं। समझ नहीं आता शाहरुख खान, रितिक रोशन जैसे कई बड़े एक्टर भी इन गेमिंग ऐप जैसे rummy circle का प्रचार कर रहे हैं। इन लोगों की पैसे की भूख पता नहीं क्यों कम नहीं हो रही। वास्तव में ये ऑनलाइन गेम नहीं बल्कि एक तरीके का जुआं है जिसमें कभी कोई नहीं जीतता और इससे कई लोगों की जिंदगियां बर्बाद हो गयीं लोग बड़े कर्ज में डूब गयें कई ने तो आत्महत्या तक भी कर ली।
कभी कोई भी कुछ नहीं जीतता इन गेमों में, सब फ्रॉड है
इन गेम्स को इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि एक बार आप इसमें पैसे डाल देते हैं तो अपने डाले हुए पैसे निकालने के लिए आपको लगातार पैसे डालने पड़ते हैं और धीरे-धीरे आप अपने काफी पैसे गवां देते हैं।
इन गेम्स की खास बात यह भी होती है कि शुरू में ये आपको जिताता है ताकि आपको इसकी लत लग जाए। तीन पत्ती जैसे गेम अगर आप खेलते हैं तो आपको तीन इक्के ला देगा ताकि आप गेम न छोड़े और जीतने के लिए पैसे ऐड करें एक बार आपने लालच में पैसे ऐड कर दिए तो उसको निकाल नहीं पाएंगे। पैसे निकालने की शर्तें इनकी ऐसी है कि यदि आपको 500 निकलना है तो पहले 1000 और ऐड करें। यदि आप लालच में पड़े तो आप और अधिक गवां बैठेंगे।
तुरंत करें uninstall
यदि आपने भी इस तरीके का कोई गेम या बेटिंग ऐप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर रखा है और आप इस आशा में गेम खेल रहे हैं कि आप जल्द ही इसमें जीतना शुरू करेंगे तो आपकी बहुत बड़ी गलतफहमी है। अगर नहीं डाउनलोड किया है तो भूल कर भी कभी इस तरीके का ऐप डाउनलोड न करें चाहे इसका प्रचार कोई भी क्यों न कर रहा हो। दूसरा यदि आप कोई इस प्रकार का एप डाउनलोड कर चुके हैं और आपने कुछ पैसे गवां दिए हैं तो भी इसको तुरंत अनइंस्टॉल कर दें क्योंकि जब तक यह गेम आप खेलेंगे तब तक और ही पैसे गवांएगें, जो गवां चुके हैं वह तो वापस नहीं आएगा लेकिन उसको वापस लाने के चक्कर में आप न जाने कितना और गवां बैठेंगे।
कई प्रदेश सरकारों ने कर रखा है बैन
यदि चार लोग कहीं बैठकर जुआ खेलते हुए पकड़े जाते हैं तो पुलिस उन्हें उठा ले जाती है और कई धाराओं में चालान कर जेल में बंद कर देती है। इसके विपरीत रोज लाखों लोग मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन बैठकर जुआ खेल रहे हैं लेकिन इस तरफ न तो सरकार ध्यान दे रही है और न ही पुलिस प्रशासन। बल्कि केंद्र सरकार खुद इन तरह के गेम पर रोक लगाने के लिए कुछ भी नहीं कर रही है। कुछ जागरूक और जनता का खयाल रखने वाली प्रदेश सरकारों न अपने यहां हर तरीके के बेटिंग ऐप्स को बैन कर दिया है।
कई लोग कर चुके हैं सुसाइड
इन गेमों के चक्कर में पड़कर न जाने कितने लोग सुसाइड कर चुके हैं कई लोग ऐसे भी थे जिन्होंने इन गेमों में लोगों से पैसे उधार लेकर लगा दिए और इस आशा में की आज नहीं तो कल जीतेंगे और कभी नहीं जीते और कर्ज इतना हो गया कि उनके पास आत्महत्या करने के अलावा और कोई दूसरा चारा नहीं बचा। इसलिए आप लोगों से अनुरोध है यदि आपके मोबाइल में ऐसा गेम है तो उसको तुरंत डिलीट करें और यदि कोई आपके जानने वाला इस तरीके का गेम खेलता हुआ दिखे तो उसको भी तुरंत जागरूक करें। जो एक्टर ऐसे गेमों का टीवी पर प्रचार कर रहे हैं ऐसे बेशर्म, धन के लालची एक्टरों का बायकॉट भी करें।