
अभय सिंह का इंटरव्यू सबसे पहल न्यूज 18 के एक रिपोर्टर ने लिया उस रिपोर्टर को भी नहीं पता था कि वह जिस बाबा का इंटरव्यू ले रहा है वह एक IIT बॉम्बे से पास आउट इंजीनियर है।
infopost news
इंजीनियर से साधु बने अभय सिंह महाकुंभ में प्रयागराज में संगम के तट पर भटकते फिर रहे हैं और जीवन की डोर को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं। उनका एक इंटरव्यू सही मायनों में वायरल हुआ और जब लोगों ने जाना कि जिस आईआईटी में दाखिला लेने के लिए ही प्रतिस्पर्द्धा की पराकाष्ठा है वहां से ग्रेजुएट एक युवा करोड़ों के पैकेज, कॉरपोरेट का आकर्षण छोड़कर संन्यासी बन गया है तो वे स्तब्ध रह गये।
कनाडा में कर रहे थे बड़े पैकेज पर नौकरी
अभय सिंह जो अब एम सन्यासी हैं कनाडा में बहुत अच्छे पैकेज पर नौकरी करी है। 35 लाख सालाना का था उनका पैकेज। यह वास्तव में आश्चर्य की बात है कि कैसे कोई व्यक्ति इतनी अच्छी नौकरी छोड़कर सन्यासी बन सकता है। हरियाणा के मूल निवासी हैं अभय सिंह इनके पिता पेशे से वकील हैं।
न्यूज 18 ने लिया सबसे पहले इंटरव्यू
अभय सिंह का इंटरव्यू सबसे पहल न्यूज 18 के एक रिपोर्टर ने लिया उस रिपोर्टर को भी नहीं पता था कि वह जिस बाबा का इंटरव्यू ले रहा है वा एक IIT मुंबई से पास आउट इंजीनियर है। बातों बातों में ही उसको पता चला कि यह कोई आम सन्यासी बाबा नहीं हैं। अब इनका इंटरव्यू लगभग सभी चैनलों पर दिखाया जा रहा है।
क्या बताया अभय सिंह ने अपने बारे में
अभय सिंह ने बताया कि आईआईटी मुंबई में एडमिशन लेने के बाद उन्हें भी भविष्य को लेकर काफी चिंता हुई और जानने की कोशिश की कि आखिर आगे क्या करना है। इस दौरान, वह भारी डिप्रेशन में भी आ गए। उन्होंने कहा मैं बहुत डिप्रेशन में आ गया था नींद नहीं आती थी या जाने कोशिश करता रहता था कि आखिर दिमाग क्या है मुझे नींद क्यों नहीं आ रही है यह सब जाने के लिए साइकोलॉजी की भी पढ़ाई की बाद में इस्कॉन और कृष्ण भगवान के बारे में भी जाना। आगे उन्होंने बताया कि लोगों ने पागल समझने लगे थे लेकिन इससे उनके ऊपर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।