ओम वर्मा, मोतिहारी। motihari police :
जनता के साथ कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए बिहार के शहर मोतिहारी की पुलिस हाईटेक हो गई है। अब आप घर बैठे पुलिस को अपनी शिकायत दर्ज करवा सकेंगे। साथ ही स्टेटस भी चेक कर सकेंगे। सोमवार को मोतिहारी पुलिस की वेबसाइट और मोबाइल एप को लांच किया गया और जनता को समर्पित किया गया। इससे जनता को काफी सहूलियत होगी।
वेबसाइट में ये होंगे फीचर्स
motihari police : सोमवार को आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि अगर आम आदमी को पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करनी है तो वह वेबसाइट के माध्यम से एप्वाइंटमेंट ले सकता है। किसी को कोई शिकायत दर्ज करानी है तो उसे भी करा सकता है। किसी का मोबाइल या सामान गुम या चोरी हो जाता है तो इसके लिए उसे थाना जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इसकी शिकायत आप घर बैठे एप्लीकेशन के माध्यम से करा सकेंगे। वेबसाइट में ई—सनहा का फीचर शामिल किया गया है, जिसका इस्तेमाल कर आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। ई—सनहा की सत्यापित प्रति शिकायतकर्ता को आनलाइन उपलब्ध करा दी जाएगी।
जान सकेंगे अनुसंधान का स्टेटस
motihari police : नए आपराधिक कानून ने अधिकार दिया है कि नागरिक किसी केस के अनुसंधान की प्रगति की जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसे देखते हुए मोबाइल एप के माध्यम से किसी कांड से संबंधित व्यक्ति केस के स्टेटस की जानकारी हासिल कर सकते हैं। वेबसाइट में इस फीचर को भी शामिल किया गया है। अब आप देश के किसी भी हिस्से में या अगर आप विदेश में भी हैं तो भी किसी कांड के अनुसंधान की स्थिति की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
स्मार्ट पुलिसिंग की तरफ कदम
पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि मोतिहारी पुलिस, हाईटेक और स्मार्ट पुलिसिंग की तरफ बढ़ रही है। भविष्य में भी मोतिहारी पुलिस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगी ताकि पुलिसिंग को और बेहतर बनाया जा सके। वेबसाइट में पुलिस स्टेशन के बारे में जानकारी को भी शामिल किया गया है। गूगल मैप, लोकेशन, थाना अध्यक्ष, सर्कल इंस्पेक्टर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आदि के नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी सहित कई जानकारियों को वेबसाइट में शामिल किया गया है।
मोस्टवांटेड अपराधियों की सूची भी
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जिले के मोस्टवांटेड अपराधियों की सूची भी वेबसाइट में दर्ज रहेगी। अपराधियों पर कितना इनाम घोषित है, इसकी जानकारी भी वेबसाइट में दर्ज रहेगी।
पुलिस मित्र को करेंगे पुरस्कृत
motihari police : पुलिस विभाग के कई मित्र हैं जिन्हें पुलिस मित्र के नाम से जाना जाता है। ऐसे पुलिस मित्र, अपराधियों को गिरफ्तार करवाने में पुलिस की मदद करते हैं। एसपी ने बताया कि ऐसे पुलिस मित्रों की पहचान को बिना उजागर किए, उनके कार्य के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।
मोबाइल एप और वेबसाइट में ये भी होंगी सुविधाएं
motihari police : घर बैठे पासपोर्ट के सत्यापन की स्थिति आनलाइन देख सकेंगे। देश विदेश में रहने वाले लोग अपने परिवार के लिए आनलाइन शिकायत दर्ज करवा सकेंगे। सत्यापित विदेशी नौकरी अथवा वीजा लगाने वाले एजेंसी की सूची से ही संपर्क करने का अनुरोध। आवश्यकता पड़ने पर हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकेंगे। किसी भी घटना, अपराधियों की गुप्त सूचना दे सकेंगे। साइबर अपराध से बचने अथवा निवारक उपाय की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जिले के कुख्यात मोस्टवांटेड अपराधी की जानकारी देकर इनाम प्राप्त कर सकते हैं।