इंफोपोस्ट न्यूज, मोतिहारी। kayastha mahasabha :
शहर में बीते दिनों अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, मोतिहारी की बैठक चाँदमारी स्थित कार्यालय में जिलाध्यक्ष संजय कुमार वर्मा उर्फ मंन्टू जी की अध्यक्षता में हुई। उक्त बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 12 जनवरी 2025 को “स्वामी विवेकानंद सनातनी दर्शन मंच” के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, पुरजोर समर्थन करने का निर्णय लिया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि उक्त कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सात सदस्यों की कोर कमिटी गठित की जायेगी, जो पूर्ण रूप से तत्पर रहेगी।
kayastha mahasabha : मौके पर डॉ कुमकुम सिन्हा, डॉ संतोष कुमार, उमेश कुमार उर्फ चून्नू जी, रंजय कुमार वर्मा, पिंकू जी, अरविन्द कुमार, सोना, प्रभात कुमार, मिट्ठू, निखिल श्रीवास्तव , आलोक अस्थाना, प्रो दयानंद, ई युग राज के अलावा बड़ी संख्या में सदस्यों का समर्थन मिला। यह जानकारी अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के मीडिया प्रभारी अनिल कुमार ने दी ।