वीरेंद्र सिंह वत्स ने कहा कि यह पहला मौका होगा जब महाकुंभ में इतने बड़े पैमाने पर श्रद्धालुओं को उनके अधिकारों की जानकारी दी जाएगी।
महाकुंभ में RTI के बारे में जानेंगे लोग
Infopost News
योगी सरकार की हमेशा से प्राथमिकता रही है भ्रष्टाचार को खत्म करना और भ्रष्टाचार तभी खत्म हो सकता है जब लोग जागरूक होंगे। इसीलिए लोगों को जागरूक करने के लिए इस बार महाकुंभ के दौरान कैंप लगाकर लोगों को RTI के प्रति जागरूक किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश के राज्य सूचना आयुक्त वीरेंद्र सिंह वत्स ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त माहौल बनाने में आरटीआई एक सशक्त हथियार है। आम लोगों के अधिकारों का कोई भी हनन न कर सके, इसके लिए महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को जागरूक करने की तैयारी की जा रही है। वीरेंद्र सिंह वत्स ने कहा कि यह पहला मौका होगा जब महाकुंभ में इतने बड़े पैमाने पर श्रद्धालुओं को उनके अधिकारों की जानकारी दी जाएगी। पहली बार संगम की पावन धरती पर सूचना के अधिकार के बारे में जनता को महत्वपूर्ण जानकारी मिलने जा रही है।
सभी सूचना आयुक्त रहेंगे उपस्थित
जनता को सूचना के अधिकार से जुड़े हर पहलू की जानकारी देने के लिए सभी सूचना आयुक्त महाकुंभ के दौरान उपस्थित रहेंगे। इस दौरान श्रद्धालुओं को न सिर्फ आरटीआई के विषय में बताया जाएगा, बल्कि सूचना का अधिकार पाने के डिजिटल तरीके भी बताए जाएंगे।
किताबों के माध्यम से जगाई जाएगी रुचि
महाकुम्भ दुनिया का सबसे बड़ा सांस्कृतिक आयोजन बनने जा रहा है। इसमें देश दुनिया ब्रांड यूपी का चमत्कार देखेगी। इसके लिए श्रद्धालुओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए राज्य सूचना आयोग की तरफ से अभियान चलाया जाएगा। जिसमें किताबों के माध्यम से लोगों की रुचि जगाई जाएगी। बड़े पैमाने पर लोगों को आरटीआई के तहत मोटिवेट किए जाने की तैयारी है।
डिजिटल माध्यम से भी किया जाएगा जागरूक
सूचना आयोग की ओर से महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक कैंप लगाया जाएगा, जिसमें डिजिटल एक्सपर्ट्स श्रद्धालुओं को गूगल, फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के माध्यम से सूचना का अधिकार मिलने में होने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताएंगे।
badhiya