![UPPSC-Exam-Pattern-2024_copy_600x380](https://infopost.org/wp-content/uploads/2024/12/UPPSC-Exam-Pattern-2024_copy_600x380.jpg)
विशेषज्ञों के अनुसार इस बार पीसीएस प्री की मेरिट 75 से 80 प्रश्नों तक ही सीमित रह सकती है।
परंपरा से हटकर आया प्रश्नपत्र
Infopost News
ज्यादातर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में देखा गया है कि लोग पूर्वालोकन पढ़कर जाते हैं और बहुत सारे प्रश्न ऐसे होते हैं जो सीधे पिछली परीक्षाओं में आए हुए होते हैं पर इस बार स्थिति इसके उलट ही थी। प्रश्न पत्र में देखा गया कि इसका पैटर्न UPSC के तर्ज पर था जिससे हल करने में बहुत अधिक समय लग रहा था।
करेंट अफेयर्स के प्रश्नों ने भी उलझाया
इस बार करंट अफेयर से जो प्रश्न आए थे वह सीधे-सीधे न पूछ कर कूट के माध्यम से पूछे गए थे जिनको समझने एवं हल करने में कई छात्रों की पसीने छूट गए। करेंट अफेयर्स के प्रश्न वन लाइनर न होने की वजह से इनको हल करने में बहुत अधिक समय लग गया। ऐसा देखा गया है कि प्रतिवर्ष बजट व आर्थिक सर्वेक्षण से 5 से 6 प्रश्न जरूर आते थे पर इस बार बजट एवं आर्थिक सर्वेक्षण से एक भी प्रश्न नहीं आया।
इतिहास के प्रश्न भी थे बहुत कठिन
इतिहास के कई प्रश्नों में इस बार कालानुक्रम पूछा गया था और यह कलानुक्रम वाले प्रश्न वही विद्यार्थी हल कर पाए जिनकी इतिहास पर बहुत अच्छी पकड़ थी। इस तरह के इतिहास के प्रश्नों ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया कि यदि कोई छात्र pcs जैसी परीक्षा की तैयारी करना चाहता है तो उसे सतही अध्ययन न करके समग्र रूप से अध्ययन करने की आवश्यकता है।
कम जा सकती है कटऑफ
विशेषज्ञों के अनुसार इस बार पीसीएस प्री की मेरिट 75 से 80 प्रश्नों तक ही सीमित रह सकती है क्योंकि पीसीएस के प्रश्नों का पैटर्न इस बार यूपीएससी के तर्ज पर था एवं प्रश्न काफी अधिक विस्तृत एवं जटिल थे जिसे हल करने में समय लगा। बहुत से प्रश्न ऐसे भी थे जिनको हल कर पाना बहुत ही कम विद्यार्थियों के बस का था।