यह दवा बवासीर के इलाज, खून के थक्के बनने से रोकने, रक्त श्राव रोकने व पेट के इलाज में बहुत असरदार है।
Feature
Pilorute-ep: 1. पाइल्स (बवासीर):
यूफोर्बिया प्रोस्ट्रेटा का पौधा बवासीर के इलाज में लाभकारी है। इसके अर्क का उपयोग खून आना और सूजन को कम करने में किया जाता है। इस दवा के उपयोग से कई बवासीर के मरीजों को काफी फायदा हुआ है।
2. खून के थक्के बनना (Anti-hemorrhagic):
यह दवा खून के रिसाव को रोकने में भी बहुत मददगार है। इस दवा का सेवन रक्त वाहिकाओं को मजबूत करता है।
3. रक्त स्राव संबंधी समस्याएँ:
आज के समय में रक्त श्राव संबंधी समस्या काफी बढ़ गयी है। आयुर्वेद में यूफोर्बिया प्रोस्ट्रेटा रक्तस्राव पौधा रोकने के लिए काफी उपयोगी माना गया है।
4. पेट संबंधी विकार:
पेट में होने वाली समस्याओं में भी यह दवा बहुत ही अधिक लाभकारी है। यह पाचन तंत्र को ठीक करने में बहुत ही अधिक कारगर है।