meerutlucknowvandebharat:फिलहाल पटना लखनऊ वंदे भारत वाराणसी से होकर आती है। मेरठ लखनऊ वाराणसी से जोड़ने वाली दूसरी वंदे भारत होगी।
meerutlucknowvandebharat:आखिर क्यों बढ़ाना पड़ा वाराणसी तक
infopost news
लखनऊ मेरठ वंदे भारत की अधिकतर सीटें खाली रह जाती हैं और सवारी कम मिलने की वजह से रेलवे को काफी घाटा भी हो रहा है इसी घाटे को कम करने के लिए रेलवे ने योजना बनाई है कि इस ट्रेन का विस्तार वाराणसी तक कर दिया जाए। वारणसी तक विस्तार होने से सवारी के साथ रेलवे की आय में भी इजाफा होगा।
ट्रेन का विस्तार वाराणसी तक होने से सबसे ज्यादा फायदा वाराणसी और लखनऊ को लोगों को होगा जिनका आवागमन आसान हो जाएग और वंदे भारत की वजह से समय भी कम लगेगा। वाराणसी और लखनऊ के बीच सफर करने वाले लोगों की संख्या भी बहुत अधिक है। लखनऊ और बनारस के बीच चलने वाली शटल ट्रेन में इस समय भीड़ भी अत्यधिक हो रही है वंदे भारत चलने से इस ट्रेन की भीड़ को भी कम किया जा सकता है।
वाराणसी लखनऊ वंदे भारत वर्तमान स्थिति
फिलहाल पटना लखनऊ वंदे भारत वाराणसी से होकर आती है जिसका रूट वाराणसी और जौनपुर जंक्शन होते हुए अयोध्या के रास्ते लखनऊ तक है। एक मात्र यही बंदे भारत है जो वाराणसी और लखनऊ को कनेक्ट कर रही है। क्योंकि यह ट्रेन अयोध्या होकर आती है इसलिए यह लखनऊ बनारस के बीच समय भी अधिक लेती है। इस ट्रेन के शुरू होने से वाराणसी को एक और वंदे भारत मिल जाएगी।
इससे पहले भी किया जा चुका है विस्तार
जब लखनऊ गोरखपुर वंदे भारत चलाई गई थी तब उसमें पैसेंजर कम होने की वजह से इस ट्रेन का भी विस्तार प्रयागराज तक किया गया तो यह पहली बार नहीं है जब वंदे भारत ट्रेन के रूट का विस्तार किया जा रहा है। इस तरह की फैसले लेने से रेलवे की आय भी बढती है और लोगों की सुविधा में भी बढ़ोतरी होती है। मेरठ लखनऊ वाराणसी से जोड़ने वाली दूसरी वंदे भारत होगी।