![bhagwatkatha](https://infopost.org/wp-content/uploads/2024/12/bhagwatkatha.jpg)
bhagwatkatha:महर्षि महेश योगी संस्थान भागवत कथा का आयोजन करा रहा है। इस अवसर पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।
bhagwatkatha:गौरंगी गौरी के मुखारविंद से महापुराण
इंफोपोस्ट न्यूज़
महर्षि महेश योगी संस्थान के तत्वाधान में महर्षि आश्रम की ओर से आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के पहले दिन अयोध्या से पधारी विश्व विख्यात कथा प्रवक्ता परम पूज्य पंडित गौरंगी गौरी जी ने भक्तों को श्रीमद् भागवत महापुराण का रसपान कराया।
नोएडा सेक्टर 110 स्थित रामलीला परिसर में मीडिया प्रभारी एके लाल ने बताया कि ब्रह्मलीन परम पूज्य महर्षि महेश योगी जी के दैवीय आशीर्वाद से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा की आज शोभायात्रा निकाली गई।
bhagwatkatha:पहले दिन कथा के महत्व की चर्चा
कार्यक्रम में पूज्य देवी जी ने प्रथम दिवस में श्रीमद् भागवत कथा के महत्व को बताया।
कथा का रसपान कर भक्त झूमने लगे। आज की कथा में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई।
आस-पास के गाँव भंगेल बाजार, सलारपुर और गेझा, हाजीपुर के अलावा आस-पास के कई सोसाइटियों के भक्त बड़ी संख्या में मौजूद थे।
संस्थान के पदाधिकारी पहुंचे
इस अवसर पर महर्षि महेश योगी संस्थान के अध्यक्ष श्रीमान अजय प्रकाश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष श्री राहुल भरद्वाज जी की गरिमामयी उपस्थिति भी रही।
महर्षि संस्थान के वित्त निदेशक राजीव अरोड़ा, कार्यक्रम संयोजक रामेंद्र सचान, यादवेंद्र यादव, शिशिरकांत श्रीवास्तव, विनीत श्रीवास्तव, दयाशंकर गुप्ता, विनोद दीक्षित, गिरीश अग्निहोत्री, श्रीकांत ओझा. ललन पाठक, शिशुपाल सिंह यादव, विनोद श्रीवास्तव, एस पी गर्ग, राजेश मिश्रा, राजेंद्र शुक्ला, राजेंद्र खंत्वाल, कमलेश यादव, राजेश मिश्रा, अवधराज शुक्ला आदि सहित अन्य पदाधिकारी गण और लाखों सनातन धर्म प्रेमी मौजूद थे।