sleepervandebharat:जल्द ही लोगों को वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सुविधा प्राप्त होने वाली है यह ट्रेन दिल्ली से श्रीनगर तक चलेगी।
Infopost news
sleepervandebharat:आ गयी स्लीपर वंदे भारत
देश में अब तक 60 वंदे भारत ट्रेने चल रही हैं। अब इस कड़ी में एक और नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। देश को जल्द ही उसकी पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन मिलने वाली है। यह नई दिल्ली से श्रीनगर तक के लिए होगी। कश्मीर घाटी में भी अब जल्द ही लोगों को वंदे भारत की सुविधा मिल पाएगी। दिल्ली से श्रीनगर के बीच वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलने के बाद दोनों शहरों के बीच महज 800 किलोमीटर का सफर 13 घंटे में पूरा किया जा सकेगा।
sleepervandebharat:जनवरी 2025 में शुरू हो सकती है
यह ट्रेन जनवरी 2025 से चलने की उम्मीद है और इसे लंबी दूरी की यात्राओं के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया है। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में एसी 3 टियर (3A), एसी 2 टियर (2A), और एसी फर्स्ट क्लास (1A) जैसी सुविधाएं होंगी, जिससे यात्रा बेहद आरामदायक और सुविधाजनक होगी। जहां तक स्लीपर वंदेभारत के उद्घाटन की बात है तो खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन कर सकते हैं।
sleepervandebharat:जाने कितना होगा स्लीपर वंदे भारत का किराया
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के लिए टिकट की कीमतें अलग-अलग हैं। एसी 3-टियर के लिए टिकट की कीमत 2,000 रुपये, एसी 2-टियर के लिए 2,500 रुपये और फर्स्ट एसी के लिए 3,000 रुपये से शुरू होती है।
समय व स्टॉपेज
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन 800 किलोमीटर से ज्यादा का सफर मात्र 13 घंटे में तय कर लेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस स्लीपर ट्रेन की समय सारिणी की बात की जाए तो यह शाम 7 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेगी और अगले दिन सुबह 8 बजे श्रीनगर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। ट्रेन बीच में अंबाला कैंट जंक्शन, लुधियाना जंक्शन, कठुआ, जम्मू तवी, श्री माता वैष्णो देवी कटरा संगलदान और बनिहाल रेलवे स्टेशनों पर हॉल्ट करेगी।
कोच एवं सीटों की संख्या
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में प्रथम श्रेणी का एसी डिब्बा है, इसमें 24 यात्री यात्रा कर सकते हैं। वहीं, चार द्वितीय श्रेणी के एसी कोच हैं, जिनमें 188 यात्री यात्रा कर सकते हैं और 11 तृतीय श्रेणी एसी कोच हैं, जिनमें 611 यात्री यात्रा कर सकते हैं।