books:जरूर पढ़ें किताबें
books: आप महत्तवपूर्ण किताबें पढ़कर अपने अनुभव को बढ़ाएं और उन किताबों से मिलने वाले अनुभव को अपने जीवन में भी आत्मसात करें। स्वयं भी किताब पढ़ें और लोगों को भी किताब पढ़ने के लिए प्रेरित करें।
KrishanKant Singh
books: आजकल देखा गया है अधिकतर लोग अपने मोबाइल पर रील देखते हुए ही अपना अधिकतर समय गुजार देते हैं। आधे घंटे रील देखने के बाद उनको पता चलता है कि वह सिर्फ समय बर्बाद ही रहा। एक समय था जब लोग खाली समय में अच्छी-अच्छी किताबें पढ़ा करते थे किताबें पढ़ने से ना कि उनके ज्ञान में वृद्धि होती थी बल्कि उनके अनुभव में भी वृद्धि होती थी। किताबें आज भी लगभग हर क्षेत्र में उपलब्ध हैं लेकिन उनको पढ़ने वाले लोगों की संख्या अब काम हो गई है। वास्तव में यदि व्यक्ति जीवन में कुछ करना चाहता है तो उसको हर समय कोई न कोई किताब जरूर पढ़ते रहना चाहिए। यह उनके लिए है जो किसी व्यवसाय या नौकरी में हैं जो विद्यार्थी हैं उनकी तो किताबें ही सच्ची मित्र होनी चाहिए।
आखिरकार किताबों में रुचि कम क्यों हो रही है?
जब से मोबाइल लोगों के पास आया है और इंटरनेट सस्ता हुआ है तब से मोबाइल ही लोगों के मनोरंजन का माध्यम बन गया है। ज्यादातर लोग ट्रेन में हो या बस में हो या घर पर खाली बैठे हो तो मोबाइल खोलकर उसमें कुछ नहीं तो इंस्टा और यूट्यूब पर रील देखते रहते हैं। रील एक ऐसी दुनिया है जिसमें आप खो जाते हैं एक के बाद एक कंटेंट आपके मोबाइल पर बस एक उंगली के इशारे पर आता रहता है और आपको पता भी नहीं चलता कि आपका कितना समय फालतू की रील देखने में चला गया। लोग धीरे-धीरे रील देखने के आदी होते जा रहे हैं। बहुत से रील कंटेंट ऐसे होते हैं जिनको देखने से न ही तो कोई ज्ञान मिलता है और न ही उसमें कोई समझदारी वाली बात होती है। रील देखने का एक और सबसे बड़ा कारण यह भी है कि रील देखने के लिए आपको कोई दिमाग लगाने की जरूरत नहीं होती है मनुष्य ज्यादातर उस काम को करना पसंद करता है जिसमें उसको दिमाग ना लगाना पड़े और जो सहज ही उपलब्ध हो, दूसरी ओर किताब पढने में लोगों को दिमाग भी लगाना पड़ेगा और समझ की भी जरूरत होती है।
रील देखने के नुकसान
रील देखने का सबसे बड़ा नुकसान आपका समय का सही उपयोग न होना है। रील देखना भी बुरा नहीं है अगर आप कोई काम कर रहे हैं एक घंटे लगातार काम करने के बाद आप पांच मिनट तक ब्रेक लेकर रील देख सकते हैं लेकिन ऐसा होता नहीं है लोग अपना काम छोड़कर एक-एक घंटे रील देखने में बर्बाद कर देते हैं। यहां लोगों का अपने दिनचर्या एवं अपने ऊपर कोई नियंत्रण नहीं रहता है और एक बार मोबाइल हाथ में ले लिया तो कितना देर तक चलेगा और कब बंद होगा इसकी कोई समय सीमा नहीं होती है। अतः जो लोग रील देखने में अधिक समय व्यतीत करते हैं वास्तव में वह इसके आदी हो चुके हैं और उनका इसके जीवन पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है लेकिन वह इस बात को समझ नहीं पा रहे हैं। आपको चाहिए की एक समय सीमा खुद तय कर ले की कितनी देर तक मोबाइल चलाना है और कितनी देर तक अपने अन्य जरूरी कार्य करने हैं।
किताब पढ़ने के फायदे
एक बार आप किताब पढ़ना शुरू कर देंगे तो आपको इतना आनंद आएगा कि आप सारे काम छोड़कर भी किताब पढ़ना ही पसंद करेंगे। किताब पढ़ने के सबसे पहला फायदा यह है कि आप अपना समय जो कि मोबाइल चलाने में लगा रहे हैं उसकी जगह किताब पढ़ने में लगेगा जिससे आपके ज्ञान और व्यक्तित्व में भी विकास होगा। एक बार आप किताब पढ़ना शुरू कर दीजिए वह किताब किसी से भी संबंधित हो सकती है। जिसको इतिहास में रुचि है वह इतिहास पढ सकता है जिसको विज्ञान में रुचि है वह विज्ञान की किताबें पढ़ सकता है जिसको जगह-जगह की यात्रा करना पसंद है वह यात्रा विवरण की किताबें पढ़ सकता है जिस विषय में भी आपकी रुचि है आप उसे विषय की किताब पढ़ना शुरू कर सकते हैं, एक बार आप अपने विषय की किताब पढ़ने के बाद आप अन्य विषयों की तरफ भी रुख कर सकते हैं। जब भी आप कोई पुस्तक पढ़ते हैं तो आप वास्तव में उस लेखक द्वारा लिखी गई पुस्तक में उसके अनुभवों को भी आत्मसात करते हैं और यह कहा भी गया है कि आपका जीवन इतना छोटा है कि आप सभी कुछ अनुभव करके नहीं सीख सकते, तो इससे बेहतर यह है कि आप महत्तवपूर्ण किताबें पढ़कर अपने अनुभव को बढ़ाएं और उन किताबों से मिलने वाले अनुभव को अपने जीवन में भी आत्मसात करें जिससे आपका जीवन बेहतर ही होगा। स्वयं भी किताब पढ़ें और लोगों को भी किताब पढ़ने के लिए प्रेरित करें, किताब पढ़ना मोबाइल में आंख गड़ाने से कई गुना बेहतर विकल्प है।
उत्कृष्ट लेख.