syrianews:दमिश्क के चौराहों पर लोग इकट्ठा हो रहे हैं और जश्न मनाते हुए देखे जा रहे हैं।
syrianews:क्या अब सीरिया में होगी शांति!
infopost news
syrianews:सीरिया में कई दिनों से चल रहे उठक पठक के बाद आखिरकार विद्रोहियों ने राजधानी पर कब्जा कर ही लिया और यह भी सुनने में आ रहा है कि राष्ट्रपति बसर अल असद देश छोड़कर रूस चले गए हैं।
सीरिया में जहां एक और रूस ईरान राष्ट्रपति का साथ दे रहे थे वहीं दूसरी ओर विद्रोही गुट को तुर्की का साथ मिला हुआ था। खैर अब आखिरकार संघर्ष समाप्त होता दिख रहा है और सभी देश सीरिया के प्रति यही चाहते हैं की शांति परिवर्तन हो सके ताकि नई सरकार जनता के हित में कार्य कर सकें।
फ्रांस ने भी लड़ाई समाप्त और शांतिपूर्ण राजनीतिक परिवर्तन का आवाह्न किया है।
लोग मना रहें जश्न
दमिश्क के चौराहों पर लोग इकट्ठा हो रहे हैं और जश्न मनाते हुए देखे जा रहे हैं। जश्न के बीच लोग आतिशबाजी भी कर रहे हैं और कई जगह जश्न के दौरान हवा में फायरिंग की भी खबरें मिल रही हैं।
इधर भारत सहित कई देशों ने अपने नागरिकों को सीरिया से सुरक्षित निकालने के लिए गाइडलाइंस जारी की है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस अशांत देश में किस तरह किस तरीके से शांतिपूर्वक सत्ता का हस्तांतरण होता है।
50 साल से था एक ही परिवार का कब्जा
यहां आपको अभी जानकारी दे दे कि राष्ट्रपति का परिवार करीब 50 साल से सीरिया पर शासन कर रहा था आखिरकार यह शासन खत्म ही हो गया और उनके परिवार को सीरिया छोड़कर जाने की भी खबर मिल रही है।
सीरिया में विद्रोहियों ने कैदियों को भी रिहा कर दिया है विद्रोहियों का मानना है कि देश में तानाशाही गुलामी का अंत हुआ है और एक नए युग की शुरूआत हुई है। अब देखना यह दिलचस्प है कि आखिर जनता का कितना साथ इन विद्रोहियों को मिलता है।