![Mahesh Pandey arrested](https://infopost.org/wp-content/uploads/2024/11/Mahesh-Pandey-arrested.jpg)
Mahesh Pandey arrested: सांसद पप्पू यादव को धमकी देने के आरोपी को दिल्ली से अरेस्ट किया गया है। पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर धमकी देने वाले मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। बिहार पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से अरेस्ट कर लिया है। चौंकाने वाली बात है कि आरोपी का पप्पू यादव के लोगों से कभी संपर्क था। पुलिस ने बताया कि आरोपी का लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई रिश्ता नहीं है।
Mahesh Pandey arrested: पूर्णिया पुलिस ने दिल्ली से महेश पांडे को किया गिरफ्तार
इंफोपोस्ट डेस्क
Mahesh Pandey arrested: सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार हो गया है। पूर्णिया पुलिस ने दिल्ली से आरोपी महेश पांडे को गिरफ्तार किया है। उसके पास से मोबाइल और वह सिम भी बरामद हुआ है जिस मोबाइल और सिम से दुबई के नंबर से पप्पू यादव को धमकी दी गई थी।
एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने कहा कि कुछ दिन पहले पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर महेश पांडे ने दुबई के 97 कोड वाले नंबर से फोन किया था। और लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी दी थी। उन्होंने कहा कि जिस मोबाइल से और जिस नंबर से धमकी दी गई थी वह मोबाइल और सिम भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी का लॉरेंस बिश्नोई से कोई कनेक्शन नहीं है।
पहले से भी पप्पू यादव के लोगों के संपर्क में रहा
पूछताछ में महेश पांडे ने कहा कि वह पहले से भी पप्पू यादव के लोगों के संपर्क में रहा है। पहले भी वह इस तरह के धंधे में संलिप्त रहा है। एसपी ने कहा कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि जब उसने पप्पू यादव का ट्वीट देखा तो लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर उसने सांसद पप्पू यादव को धमकी दी थी।
इस बाबत सांसद ने पूर्व में भी सूचना दी थी। पर आज आवेदन भी दिया था। इस सूचना के आधार पर वैज्ञानिक अनुसंधान की गई और दिल्ली निवासी आरोपी महेश पांडे को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल उसके अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।
लॉरेंस बिश्नोई के मामले में वह न पड़ें, नहीं तो
सांसद पप्पू यादव ने बताया था कि उन्हें फोन आया था जिस पर धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई का आदमी बताते हुए कहा था कि वह (पप्पू यादव) उनके बड़े भाई के समान हैं। लॉरेंस बिश्नोई के मामले में वह न पड़ें, नहीं तो अंजाम अच्छा नहीं होगा।
इसके बाद सांसद पप्पू यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री, बिहार डीजीपी और आईजी को मेल कर सूचना दी और जेड कटेगरी की सुरक्षा की मांग की थी।
लॉरेंस बिश्नोई जैसे गुंडे को दो घंटे में निपटा देंगे
दरअसल, मुंबई में हाई प्रोफाइल नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के कुछ दिन बाद सांसद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को दो टके का बताते हुए सोशल साइट्स एक्स पर लिखा था कि अगर कानून इजाजत दे तो लॉरेंस बिश्नोई जैसे गुंडे को वह दो घंटे में निपटा देंगे।
इसके बाद पप्पू यादव मुंबई भी गए थे और बाबा सिद्दीकी के बेटे जिशान सिद्दीकी से मुलाकात की थी। इसी क्रम में उन्होंने खुद ट्वीट (एक्स) कर बताया था कि उन्होंने एक्टर सलमान खान से फोन पर बात की थी और उनके साथ होने का आश्वासन दिया था। इसके बाद से पप्पू यादव को थ्रेट कॉल का मामला सामने आया था।