Arvind Sawant: शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता और दक्षिणी मुंबई के सांसद अरविंद सावंत ने शिवसेना (शिंदे गुट) नेता शाइना एनसी पर दिए गए बयान को लेकर माफी मांगी है।
Arvind Sawant: कभी महिला का अपमान नहीं किया
इंफोपोस्ट डेस्क
Arvind Sawant: एएनआई को बयान देते हुए उन्होंने कहा, “पिछले एक दिन से बड़ा माहौल बना हुआ है कि अरविंद सावंत जी ने किसी महिला का अपमान किया है। मैंने जिंदगी में महिला का अपमान नहीं किया। 55 साल से राजनीति में हूं।”
“जिस तरह से जो बयान दिया गया, उसका अर्थ अलग समझकर जानबूझ कर मुझे टारगेट किया जा रहा है। उसका मुझे दुख है। लेकिन फिर भी मेरे वक्तव्य से किसी के मन को ठेस पहुंची होगी तो मैं माफ़ी मांगता हूं।
उनका सम्मान करता हूं मैं
मैं उनका सम्मान करता हूं। मैंने कभी पिछले मेरे 55 साल में अपमान नहीं किया। आज भी नहीं करूंगा। कल भी नहीं करूंगा। मैं अपेक्षा करता हूं देश में महिलाओं के सम्मान को किसी पार्टी की तरह नहीं देखा जा सकता है।”
पहली नवंबर को शिवसेना (शिंदे गुट) नेता शाइना एनसी ने शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता और दक्षिणी मुंबई के सांसद अरविंद सावंत के ‘इंपोर्टेड माल’ वाले बयान के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करवाई थी। अरविंद सावंत के ख़िलाफ़ भारतीय न्याय संहिता के सेक्शन 79 और सेक्शन 356 (2) के तहत एफ़आईआर दर्ज की गई थी।
उन्होंने अपना बचाव करते हुए कहा कि मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर पर जो टिप्पणी अशिष शेलार ने की, क्या उनके खिलाफ कोई कार्रवाई हुई? वहीं अब्दुल सत्तार ने सुप्रिया सुले के बारे में जो कहा, क्या उसके खिलाफ कोई कार्रवाई हुई? उन्होंने कहा कि उनके बयान का राजनीतिक लाभ उठाने का प्रयास किया जा रहा है।
महिला आयोग दी प्रतिक्रिया
शिवसेना (यूबीटी) के सांसद अरविंद सावंत ने महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना की मुम्बादेवी विधानसभा सीट से उम्मीदवार शाइना एनसी को अपने बयान में “आयातित माल” कहा, जिसके बाद चुनावी माहौल गरमा गया। इस बयान के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख विजया रहाटकर ने पुलिस और निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग की।
इस पर सफाई देते हुए सांसद सावंत ने कहा कि उनके शब्दों की गलत व्याख्या की जा रही है। वहीं शाइना एनसी ने कहा कि सावंत की टिप्पणी उद्धव ठाकरे के पार्टी की मानसिकता को दर्शाती है।